राशन कार्ड नहीं है तो आयुष्मान कार्ड कैसे बनाए?:-प्रधान मंत्री द्वारा गरीब परिवारों के लिए जारी किया गया यह जन आरोग्य योजना जिसे आयुष्मान भारत योजना के रूप मे भी जाना जाता है। भारत सरकार के तहत इस सवास्त योजना के अनुसार गरीब ओर वंचित परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। आयुष्मान भारत योजना के मेन उदेश्य गरीब ओर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारो को सवास्त से जुड़ी लाभ प्रदान करवाना है, जिससे वे उच्च चिकित्सा वाले अस्पतालों के खर्चों का सामना कर सके।
लेकिन दोस्तों अगर आपके पास राशन कार्ड उपलब्द नहीं है,तो क्या आप आयुष्मान कार्ड बना सकते है? इस आर्टिकल मे इसके बारे मे पूरी विस्तार से जानेंगे।
प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के लिए पात्रता
प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के अनुसार योग्य लाभर्तियों का चयन सोशियो इकनॉमिक कास्ट सेंसेस (SECC) 2011 के डेटा आधार पर किया जाएगा। इस योजना के अंतरग्रत केवल उन्ही परिवारों को लाभ प्रदान करती है जो (SECC) डेटा के आधार पर योग्य पाए जाते है। आयुष्मान भारत योजना के अनुसार राशन कार्ड एक प्रमुख दस्तावेज है जो इस योजना के पात्रता साबित करने मे मदद करता है। लेकिन अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है, तो भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा सकते है, इसके लिए केवल आपको अन्य दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा ओर आवेदन प्रक्रिया को सही से भरना होगा।
राशन कार्ड नहीं है तो आयुष्मान कार्ड कैसे बनाए? जाने पूरी प्रक्रिया
दोस्तों अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है ,तो आप इन पाच तरीकों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बना सकते है। इन पाच तरीकों को जानने के लिए नीचे दिए गए जानकारी को पूरा पड़े।
1. आधार कार्ड की मदद से SECC डेटा मे शिमिल करे:-
अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप अपना आधार कार्ड का एस्तेमाल कर सकता है। लाभार्थियों को ध्यान मे रखना जरूरी है की आपका नाम secc डेटा मे दर्ज हो। इसके लिए आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र मे जाकर अपने आधार कार्ड से अपनी पहचान को प्रमाणित करना होगा। इसके बाद जन सेवा केंद्र के अधिकारी आपका आधार को secc डेटा से मिलने की कोशिश करेंगे। अगर आपका नाम secc डेटा मिल जाता है तो, आपका आवेदन प्रक्रिया को आगे बड़ा दिया जाएगा।
2. अन्य सरकारी दस्तावेज के माध्यम से:-
अगर आपका नाम secc डेटा दर्ज नहीं होता है, तो आप सरकारी दस्तावेजो की मदद ले सकते है जैसे की ड्राइविंग लाइसेन्स, पेन कार्ड ओर वोटर कार्ड आइडी या फिर कोई अन्य सरकारी दस्तावेज की मदद ले सकते है। यह सभी दस्तावेज आपके निवास ओर पहचान को प्रमाणित करने मे मदद करते है।
इन सरकारी दस्तावेजों के आधार पर भी आप आवेदन कर सकते है लेकिन आपके द्वारा दी गई दस्तावेज सठिक ओर सही होनी चाहिए।
3. अनलाइन के जरिए आवेदन करे:–
अगर आपके राशन कार्ड नहीं है तो आप आयुष्मान भारत योजना के अफिशल वेबसाईट पे जाकर आवेदन कर सकते है। अनलाइन आवेदन करने के लिए आपके आधार कद ओर अन्य सरकारी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
अगर आप अनलाइन आवेदन कर रहे है, तो यह ध्यान मे रखे की आपके द्वारा दी गई डिटेल्स ओर दस्तावेज की जानकारी सही हो।
4. आयुष्मान अधिकारी या अन्य प्रतिनिधि से का सहायता ले:-
अगर आपको अनलाइन आवेदन करना नहीं आता तो आप आयुष्मान के अधिकारी या अन्य प्रतिनिधि की सहायता ले सकते है या इनसे संपर्क कर सकते है। यह लोग आपको आवेदन करने मे सहायता प्रदान करेंगे ओर जरूरी दस्तावेजों ओर पात्रता की पुष्टि कर आवेदन करने मे मदद प्रदान करेंगे।
5. नामांकित अस्पतालों के जरिए आवेदन करे:-
आयुष्मान भारत योजना के तहत नामांकित अस्पतालों के जरिए आप आवेदन कर सकते है। अस्पतालों मे उपस्तीत आयुष्मान अधिकारी आपका दस्तावेज ओर पात्रता को ध्यान मे रखकर आवेदन करने की प्रक्रिया मे सहायता करेंगे।
अगर आप अस्पतालों के जरिए आवेदन कर रहे है तो यह ध्यान मे रखना जरूरी है की आप अपने साथ सही दस्तावेजों को लेकर जाए।
ऊपर दिए गए पाच तरीकों के जरिए आप बिना राशन कार्ड के आयुष्मान कार्ड बना सकते है।
आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनाने के लाभ
भारत सरकार द्वारा जारी किया गया आयुष्मान भारत योजना के अंतग्रत यह सभी लाभ प्रदान किए जाते है:-
1. सवास्त बीमा सेवा :-
भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभर्तियों को प्रतिवर्ष 5 लाख का सवास्त बीमा की सेवा प्रदान किया जाता है जिसमे भर्ती हुए मरीज के चिकित्सा खर्चों को कवर करता है।
2. नामांकित अस्पतालों मे केशलेस चिकित्सा सेवा:-
आयुष्मान भारत योजना के तहत नामांकित अस्पतालों मे केशलेस सेवाए प्रदान की जाती है। इसका अर्थ यह है की लाभर्तियों को नामांकित अस्पतालों मे भर्ती होने पर किसी भी प्रकार का भुगतान की आवश्यकता नहीं पड़ती।
3. सवास्त सेवाए प्रदान करना:-
आयुष्मान भारत योजना के अनुसार अनेक प्रकार की सवास्त सेवाए प्रदान की जाती है जिसमे शामिल है सर्जरी, निदान ओर दवाये जैसी अनेक सवास्त सेवाए प्रदान की जाती है।
4. गरीब ओर वंचित परिवार को प्रतिमिकता प्रदान करना:-
आयुष्मान भारत योजना का मुख्य आदेश्य गरीब ओर वंचित परिवारो फ्री मे सवास्त सेवाये प्रदान करवाना है। secc 2011 डेटा के आधार पर चुने गए लाभर्तियों को इस योजना के तहत प्राथमिकता दी जाएगी।
आयुष्मान कार्ड बनाते समय ध्यान मे रखने वाली बाते
- आवेदन करते समय यह ध्यान मे रखे की आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी ओर दस्तावेजो की डिटेल्स सही ओर सठिक हो। अगर किसी भी प्रकार की गलसी के कारण आपके आवेदन स्तगीत किया जा सकता है।
- आवेदन करते समय आपके द्वारा दी गई संपर्क की जानकारी सही होनी चाहिए ताकि भविष्य मे किसी भी दिक्कत ओर जानकारी के लिए आपसे संपर्क हो सके।
Conclusion
बिना राशन कार्ड के आप भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा सकते है। इसके लिए आपको secc 2011 डेटा मे आपको अपनी पात्रता की पुष्टि करनी होगी ओर अन्य सरकारी दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड का उपयोग करना होगा। सरकरी प्रक्रिया का सही उपयोग करके आप इस योजना का लाभ उठा सकते है ओर अपने परिवार के सवास्त की सुरक्षा को सुनश्चित कर सकते है।
FAQ
1. बिना राशन कार्ड के आयुष्मान कार्ड कैसे बनाए?
अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है ओर आप आयुष्मान कार्ड बनाना चाहते है तो आप आधार कार्ड ओर अन्य सरकारी दस्तावेजो(ड्राइविंग लाइसेन्स ओर वोटर आइडी) के जरिए जन सेवा केंद्र पर जाकर अपनी पहचान प्रमाणित करे। secc 2011 डेटा मे अपनी नाम की पुष्टि करवाए अगर आपका नाम पाया जाता है, तो आवेदन आगे बड़ाया जा सकता है।