Pradhan mantri solar subsidy yojana 2024: घर की छत पर सोलर लगवाने पर 80% की छूट! जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

भारत सरकार द्वारा गरीब परिवारों ओर किसानों के लिए नए नए योजनाये शुरू करते रहते है, इसी के बीच माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के तहत “Pradhan mantri solar subsidy yojana 2024” की शूरवात की है, जिसके तहत गरीब परिवार ओर किसान अपने खेत ओर घरों मे सोलार पैनल लगवाकर बिजली के खपत को कम कर सकते है। 

Pradhan mantri solar subsidy yojana के तहत कुल 1 करोड़ से ज्यादा घरों मे सोलार पैनल लगवाने की मुहिम जारी किया गया है जिसके तहत सभी गरीब किसानों को कम से कम बिजली का बिल भरना पड़े ओर मुफ़्त मे बिजली का उपयोग कर सके। अगर आप अपने घर पर सोलार पैनल लगवाकर मुफ़्त की बिजली का फायदा लेना चाहते है ओर पता नही कैसे आवेदन करते है तो, आज के इस आर्टिकल मे आवेदन कैसे करे इसकी पूरी जानकारी देने वाले है। 

Pradhan mantri solar subsidy yojana – Highlights   

योजना का नाम Pradhan mantri solar subsidy yojana 2024 
उदेश्य गरीब परिवार ओर किसान को मुफ़्त की बिजली प्रदान करना 
आवेदन Official Website

Pradhan mantri solar subsidy yojana 2024 के बारे मे 

भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही Pradhan mantri solar subsidy yojana के तहत सोलार पैनल लगवाने पर भारत सरकार द्वारा मुफ़्त की सब्सिडी प्रदान किया जा रहा है। इसकी मदद से गरीब परिवार अब ज्यादा बिजली की खपत से भी बच जा सकता है। इस मोहीम से ग्रीन एनर्जी को भी बड़ावा दीया जा रहा हैं जिसके तहत देश की तरखी मे भी मदद मिलगा। 

Pradhan mantri solar subsidy yojana का लक्ष्य 

प्रधान मंत्री सोलार सब्सिडी योजना का मेन लक्ष्य, यह है की सीधे गरीब किसान को ना केवल मुफ़्त की बिजली प्रदान करना बल्कि बड़ रहे ईंधन की खपत को कम करना है। इस योजना के तहत गरीब किसान अपने खेतों की देखभाल ओर फसलों की अछी सिचाई बहुत अच्छे तरीके से कर सकते है ओर कम से कम बिजली के खपत को कम कर सकते है ओर अपने जीवन मे आगे बड़ सकते है। 

Pradhan mantri solar subsidy yojana के लिए कुछ मुख्य दस्तावेज 

अपने घर मे मुफ़्त की बिजली की सविधा प्राप्त करने के लिए किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी,इसके बारे मे जान ले वरना दिक्कत हो सकती है, जानने के लिए नीचे दिए लिस्ट को ध्यान से बड़े। 

  1. आधार कार्ड 
  2. पेन कार्ड 
  3. पहचान प्रमाण पत्र 
  4. इंकम certificate
  5. फोन नंबर 
  6. बैंक अकाउंट नंबर 
  7. बैंक पासबूक फोटो 
  8. पासपोर्टसाइज़ फोटो 
  9. घर के दस्तावेज 
  10. घर का बिल तथा बिजली का बिल 

इन सभी दस्तावेजोंकी मदद से Pradhan mantri solar subsidy yojana के लिए अववेदां कर सकते। 

Pradhan mantri solar subsidy yojana के लिए आवेदन कैसे करे 

गरीब किसान प्रधान मंत्री सोलार सब्सिडी योजना के आवेदन करने हेतु निक दिए गए प्रोसेस को ध्यान से पड़कर आवेदन कर सकते है। 

स्टेप 1 

सबसे पहले प्रधान मंत्री सोलार सब्सिडी योजना के ऑफिसियल वेबसाईट पे जाकर अपना स्टेट, डिस्ट्रिक्ट ओर कन्सूमर अकाउंट बुमबेर डालकर रजिस्टर करे। 

स्टेप 2 

ऑफिसियल पोर्टल पे रजिस्टर होने के बाद, पाने मोबाईल नंबर के साथ Apply Rooftop solar ऑप्शन पे क्लिक करके आगे बड़े 

स्टेप 3 

इस योजना के तहत दिए गए ऐप्लकैशन फॉर्म को ध्यान से भरे ओर अपने दस्तावेजों को सबमिट करे। अगर आपका फॉर्म अप्रूव हो जाता है तो आप अपने नजदीकी एन्डोर से समपर्क करके सोलार पैनल इंस्टॉल करवा सकते है। 

स्टेप 4 

अगर आपका सोलार पैनल का प्लांट लग चुका है तो, आप नेट मीटर के लिए अप्लाइ कर सकते है। 

स्टेप 5 

नेट मीटर इंस्टॉल ओर उसकी जाच होने के बाद, आपको पोर्टल के तहत commissioning सर्टिफिकेट जेनरैट करावा दीया जाएगा। 

स्टेप 6 

लास्ट स्टेप मे अपना commissioning रिपोर्ट मिलने के बाद, अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स भेजे जिसके तहत आपके खाते मे सब्सिडी का पैसा 30 दिनों के भीतर भेज दीया जाएगा।  

रूफ्टाप सोलार प्लांट की क्षमता 

अगर दोस्तों आप जानना चाहते हो की सोलार सब्सिडी योजना के तहत कितने यूनिट बिजली पर आपको भारत सरकार सोलार पैनल के लिए सब्सिडी ओर किलोवाट मिलता है। यह जानने के लिए नीचे दिए गए सभी डिटेल्स को ध्यान से पड़े:

बिजली यूनिट सोलार पलट की कपैसिटी 
0 से 150 यूनिट 1 से 2 किलोवाट ओर 30,000 से 60,000 हजार 
150 से 300 2 से 3 किलोवाट ओर 60,000 से 78,000 हजार 
300 से ज्यादा यूनिट 3 किलोवाट से अधिक ओर 78,000 हजार तक 

Also read:Panjab National Bank Kishor Mudra loan 2024:  बैंक के द्वारा मिलेगा अब 50,000 हजार तक का लोन – ऐसे करे आवेदन 

अक्सर पूछे जाने सवाल(faq)

1. प्रधान मंत्री सोलार सब्सिडी योजना मे कितना सब्सिडी मिलता है?

इस योजना के तहत आगत आपका बिजली का खपत 0 से लेकर 150 यूनिट है तो आपको 30,000 से 60,000 हजार तक। अगर आपका 150 से 300 तक का बिजली का खपत है तो 60,000 से 78,000 तक का सब्सिडी मिलता है ओर अगर 300 ऊंट से ज्यादा है तो 78,000 तक का सब्सिडी की सुविधा प्रदान करती है। 

Leave a Comment