Panjab National Bank Kishor Mudra loan 2024:  बैंक के द्वारा मिलेगा अब 50,000 हजार तक का लोन – ऐसे करे आवेदन 

Panjab National Bank Kishor Mudra loan 2024:भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत अब गरीब परिवार अपने व्यवसाय को आगे बड़ाने के लिए लोन ले सकते है। प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत PNB Kishor Mudra loan की मदद से 50,000 हजार से लेकर 5 लाख तक लोन आसानी से ले सकते है। इस लोन की मदद से अपने  करोबार को आगे बड़ा सकते है। 

प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना के द्वारा pnb किशोर मुद्रा लोन के माध्यम से लोन लेकर अपने कारोबार ओर व्यवसाय को आगे बड़ा सकते है। pnb किशोर मुद्रा लोन के तहत आप तीन भागों मे लोन के लिये आवेदन कर सकते है पहला शिशु मुद्रा लोन , किशोर मुद्रा लोन ओर तरुण मुद्रा लोन के माध्यम से अलग अलग लोन की राशि लेकर आगे बड़ सकते है। 

आज के इस आर्टिकल मे आपको Panjab National Bank Kishor Mudra loan 2024 योजना के तहत किन किन दस्तावेजों की जरुराऊ पड़ती है, क्या पात्रता है ओर कैसे इस लोन के लिए आवेदन करे इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे दीया गया है। 

Panjab National Bank Kishor Mudra loan 2024 के कुछ विशेषताए 

योजना PNB Kishor Mudra loan
उदेश्य व्यवसाय के लिए लोन प्रदान करना 
प्रोसेस बैंक ब्रांच के माध्यम से 
लोन की राशि 50,000 से 1 लाख का लोन 
श्रेणी शिशु / किशोर / तरुण 
pnb ऑफिसियल साइट Click Here

Panjab National Bank Kishor Mudra loan 2024 का लक्ष 

पंजाब नैशनल बैंक के द्वारा जारी किया गया किशोर मुद्रा लोन के तहत गरीब परिवार अपने व्यवसाय को आगे बड़ाने के लिए तीन भागों के भीतर आवेदन कर सकते है। पहला शिशु मुद्रा लोन योजना, किशोर मुद्रा लोन योजन ओर तरुण मुद्रा लोन योजना, इन श्रेणी के अंदर आप 50,000 हजार से लेकर 1 लाख तक का लोन के लिए आवेदन करके, अपने कारोबार को आगे बड़ाने का अवसर प्राप्त कर सकते है। 

Panjab National Bank Kishor Mudra loan 2024 के महत्वपूर्ण दस्तावेज 

Panjab National Bank Kishor Mudra loan योजना के लिए आवेदन करने के लिए किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है , इसकी पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिस्ट को ध्यान से पड़े:

  • पहचान पत्र: आधार कार्ड / पेन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेन्स / वोटर आइडी कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र: टेलीफोन बिल / हाउस प्रॉपर्टी रिपोर्ट / बिजली का बिल 
  • जाती प्रमाण: sc / obc / st 
  • कारोबार की जानकारी: बिजनस सर्टिफिकेट ओर लाइसेन्स 
  • बैंक पासबूक 
  • बैंक स्टैट्मन्ट: 6 महीने का बैंक स्टैट्मन्ट 
  • कारोबार का बैलन्स शीट ओर अन्य कारोबार के दस्तावेज जरूरी पड़ने पर। 
  • दो पासपोर्ट साइज़ फोटो 

Panjab National Bank Kishor Mudra loan 2024 पात्रता  

पंजाब नैशनल बैंक किशोर मुद्रा लोन योजना के तहत जो व्यक्ति इन सभी योग्यता को पूरा करता है वह मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन कर सकता है:

  1. आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  2. पार्ट्नर्शिप फर्म ओर प्राइवेट कॉमपनी pnb मुद्रा लोन के आवेदन कर सकता है। 
  3. लाभार्थी अगर कृषि के कार्य के लिए जैसे मुर्गी पालन ऐसे लाभार्थी आवेदन कर सकते है। 
  4. अगर आपका कारोबार पहले से ही है ओर कारोबार याचा चल रहा है तो आपको जल्दी लोन मिलने का मौका प्राप्त हो सकता है। 
  5. आवेदन करने वाला व्यक्ति किसी भी व्यवसाय ओर बिजनस के माध्यम से pnb मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकता है। 

Panjab National Bank Kishor Mudra loan 2024 के लिए आवेदन कैसे करे 

1. pnb बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट पे जाए (Official Website)

2. जाने के पश्चात अपने यूजर आइडी ओर पासवर्ड से लॉगिन करे

3. लॉगिन करने के पश्चात उत्पाद(product) के ऑप्शन पे जाकर मुद्रा लोन की पूरी जानकारी खुल कर आएगी 

4. सभी जानकारी ध्यान से पड़ने के बाद मुद्रा लोन के लिए आवेदन पत्र को भरे 

5. आवेदन पत्र मे दिए गए सभी जानकारी को ध्यान भरे 

6. साथ मे दिए गए जरूरी दस्तावेजों को जोड़ना न भूले

7. अब अपने फॉर्म का प्रीन्टाउट निकालकर ओर दसटेवेजों के साथ अपने नजदीकी pnb बैंक ब्रांच मे जाए। 

8. जाने के बाद बैंक अधिकारी को pnb किशोर मुद्रा लोन के लिए फॉर्म सबमिट करे। 

9. अब आपके दिए गए फॉर्म को अधिकारी जाच करके अप्रूव कर दीया जाएगा। 

10. ओर आपके बैंक खाते मे लोन की राशि भेज दीया जायगा। 

इन सभी प्रक्रिया के माध्यम से आप pnb किशोर मुद्रा लोन के लिए आवेदन करकर लोन की सुविधा उठा सकते है ओर अपने व्यवसाय को आगे बड़ा सकते है। 

इस पोस्ट को भी पड़े: सरकार से फ्री लैपटॉप कैसे मिलेगा 2024?: अब 12वी पास छात्रों को योगी सरकार देगी फ्री मे लैपटॉप – ऐसे करे आवेदन

PNB Kishor Mudra loan – Category List 

PNB Kishor Mudra loan – List 
State Bank & Institution BusinessLanguage 
Delhi BANK OF BARODAENTERTAINMENTBengali 
Bihar DIGAMBER FINANCEHOME FURNISHINGGujarati 
karnatakaJAMMU & KASHMIR BANKTRANSPORTATIONEnglish 
Jammu & kashmirSTATE BANK OF INDIADAIRY & ANIMALHindi 
assamCANARA BANKMANUFACTURINGKANNADA
Gujrat E. S. A. F. SMALL FINANCE BANKFITNESS & GROOMINGUrdu 
Haryana MIDLAND MICROFINANCE LTD.REPAIRINGTelugu 
Kerala SYNDICATE BANKFOODPunjabi 
madhya pradeshCASHPOR MICRO-CREDITGarmentOdiya 
Tamil nadu HDFC BANKShopASSAMESE
Maharashtra KERALA GRAMIN BANKMARATHI
rajasthanCENTRAL BANK OF INDIATAMIL
Andhra pradesh ICICI BANKMALAYALAM
TelanganaDENA BANK
Punjab PUNJAB NATIONAL BANK
Odisha 
Uttar pradesh 
West bengal 

FAQ

1. Pnb किशोर मुद्रा लोन के अलावा ओर कॉनसी बैंक लोन देती है?

ऐसे मे भारत मे बहुत सारे बैंक है जो प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन प्रदान करवाती है उनमेसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कानार बैंक, hdfc बैंक ओर बैंक ऑफ बड़ोद जैसे अनेक बैंक किशोर मुद्रा लोन प्रदान करवाते है। 

Leave a Comment