Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojna 2024 के अंतगर्त 12वी पास छात्रों ओर विद्यार्थी को graduate level education course के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के अंतग्रत फ्री मे अड्मिशन दी जाएगी। जिन जिन विद्यार्थियोने माध्यमिक शिक्षा मण्डल के द्वारा आयोजित 12वी की परीक्षा मे 70% से ज्यादा अंक ओर सीबीएसई ओर आईसीएसई के द्वारा 12वी की परीक्षा मे 85% से ज्यादा अंकों वाले विद्यार्थी को केंद्र सरकार ओर राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतग्रत फ्री मे अड्मिशन दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लिए आवेदन अनलाइन के माध्यम से कर सकते है। आवेदन करने से पहले मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना की पूर्ण जानकारी प्राप्त करे । पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पड़े ओर आवेदन करने के लिए लास्ट मे दी गई प्रोसेस को फॉलो करके आवेदन कर सकते है।
Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojna 2024 की संक्षिप्त मे जानकारी
योजना | मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (MMVY) |
स्टेट | मध्यप्रदेश |
लाभार्थी | 12वी पास छात्राओ के लिए |
उदेश्य | 12वी पास छात्रों को स्नातक स्तर की शिक्षा फ्री मे प्रदान करना |
वेबसाईट | click Here |
Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojna 2024 मेन उदेश्य
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (MMVY) का मेन उदेश्य गरीब परिवार के छात्रों को फ्री मे शिक्षा प्रदान करने का मुख्य उदेश्य है जिससे गरीब परिवार के बेटी ओर बेटों को केंद्र ओर राज्य सरकार द्वारा उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम मे प्रवेश करने का अनुमति देती है ओर आर्थिक सहायता के लिए राशि भी प्रदान करवाती है।
Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojna 2024: Eligibility
जी मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लिए आवेदन करने के कुछ पात्रता रखी गई है, जिसे आप नीचे दिए गए जानकारी से प्राप्त कर सकते है।
1. विद्यार्थी मध्यप्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए
2. उनके माता/पिता की साल भर की राशि 6 लाख से कम होना चाहिए
3. माध्यमिक शिक्षा मण्डल के द्वारा 12वी की परीक्षा मे 70% से ज्यादा अंक होने चाहिए
4. सीबीएसई ओर आइसीएसई के द्वारा 12वी की परीक्षा मे 85% प्रतिशत से ज्यादा अंक होना चाहिए
Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojna 2024 के फायदे
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के कुछ फायदे जो आपको जरूर जानना चाहिए।
1.इंजीनियरिंग के छात्र अगर JEE MAINS मे यदि 1 लाख 50 हजार से अंदर रैंक लाते है, तो मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजनाका लाभ उठा सकते है।
2. अगर आपने NEET की परीक्षा पास की है ओर सरकारी मेडिकल कॉलेज मे नाम लिखाया है तो आप इस योजना के लिए एलिजबल है।
3. उम्मीदवार जो भारत सरकार द्वारा सस्थानो मे अड्मिशन लेते है ओर खुद की परीक्षा के उपर एमबीबीएस मे अड्मिशन लेते है वह उम्मीदवार इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojna 2024 के लिए जरूरी दस्तावेजों
जी हाँ दोस्तों मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लिए किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी इसके लिए नीचे दिए गए जरूरी दस्तावेज को पड़े।
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- बैंक पासबूक
- 10वी की मार्क शीट
- 12वी पास की मार्क शीट
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- इंकम सर्टिफिकेट
- पिताजी का आधार कार्ड
- मोबाईल नंबर
- पहचान प्रमाण पत्र
Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojna 2024 के लिए आवेदन कैसे करे
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (MMVY) आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे
1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाईट पे अपना यूजर नाम ओर पासवर्ड डालकर लॉगिन कर ले
2. लॉगिन कर लेने के पश्चात (MMVY) ऑप्शन पे क्लिक करे
3. अब अपने academic year 2024-2025 के ऑप्शन से आगे बड़े
4. अब एक नया पेज ओपन होने के बाद अपने लॉगिन करे
5. लॉगिन करने के बाद (MMVY) form भरने का ऑप्शन आएगा
6. (MMVY)form को ध्यान से भरे ओर validation को सबमिट करे
7.फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना से जुड़े कुछ सवाल (faq)
1. क्या दूसरे राज्य के विद्यार्थी इस योजना का लाभ ले सकते है?
नहीं दोस्तों, दूसरे राज्य के विद्यार्थी मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ नहीं उठा सकते। यह सिर्फ मध्यप्रदेश के छात्र ओर विद्यार्थी के लिए लागू है।
2. क्या इस योजना का लाभ एक सामान्य वर्ग के विद्यार्थी ले सकते है?
जी हाँ, मध्यप्रदेश राज्य मे रहने वाले सामान्य वर्ग के विद्यार्थी मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ ले सकते है। उसके लिए छात्र को माध्यमिक शिक्षा मण्डल के अंतग्रत आयोजित 12वी परीक्षा मे 70% प्रतिशत से ज्यादा अंक लाना होगा ओर सीबीएसई ओर आइसीएसई के द्वारा आयोजित 12वी परीक्षा मे 85% प्रतिशत ओर उससे ज्यादा लाकर मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ ले सकते है।
3. क्या J.E.E पास छात्र इस योजना का लाभ उठा सकते है क्या?
जी हाँ, आप इस योजना का लाभ ले सकते है अपने JEE MAINS के पासींग ईयर मे यदि आपकी रैंक 1 लाख 50 हजार से कम हो, तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है ओर सभी पात्रता ओर शर्ते को पूर्ण करना अनिवार्य है।