महतारी वंदना योजना 2024 का फॉर्म कैसे भरें?:मंत्री परिषद के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ राज्य मे महतारी वंदना योजना 1 मार्च 2024 से लागू किया गया है, जिसके तहत विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये ओर वार्षिक 12000 रुपये की मदद की जाएगी। इस योजना के तहत समाज मे महिलाओ के प्रति भेदभाव, असमानता ओर स्वास्थ ओर पोषण मे सुधार ओर आर्थिक स्तिथि मे बड़ावा देना है।
महिलाओ के आर्थिक सवलंभन ओर परिवार मे अहम भूमिका निभाने के लिए इस योजना को चालू किया गया है। अगर आप इस योजना का फायदा उठाना चाहती है ओर प्रतिमाह 1000 रुपये की राशि पान चाहती है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े।
महतारी वंदना योजना 2024 के बारे मे जानकारी
महिलाओ के आर्थिक स्तिथि, परिवार मे निर्णय लेने की प्रथम भूमिका ओर सवास्त से संबंदित सभी से निजात पाने के लिए छततिगढ़ सरकार द्वारा “महतारी वंदना योजना” को शुरू किया गया है जिसके अंतग्रत महिलाओ के साथ होनी वाली भेदभाव, असमानता ओर सवास्त से संबंदित परेशनिओ को दूर करना ओर विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये देने की सहायता प्रदान की जाएगी।
महतारी वंदना योजना 2024 के पात्रता
महतारी वंदना योजना के अंतग्रत इन महिलाओ को पात्रता मिलेगा जो :
1. विवाहित महिला छत्तीसगढ़ राज्य की निवासी होनी चाहिए
2. जिस भी वर्ष मे महतारी वंदना योजना के लिए आवेदन कर रहे है, उस वर्ष की 1 जनवरी को विवाहित महिला का उम्र 2 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए।
3. विधवा ओर तलाकशुदा महिला महतारी वंदना योजना के लिए भी आवेदन कर सकते है।
महतारी वंदना योजना अपात्रता
महतारी वंदना योजना के अंतग्रत अपात्रता होनी वाली महिलाओ के कुछ कारण
- जिसके परिवार मे कोई भी सदस्य भारत सरकार कीवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग मे कार्यकर्ता हो।
- जिस परिवार मे कोई सदस्य इंकम टैक्स भारत हो।
- जिनके परिवार मे से कोई सदस्य विधायक कीवा सांसद हो।
- किसी के परिवार मे भारत सरकार कीवा राज्य सरकार बोर्ड मे अध्यक्ष ओर उपाध्यक्ष हो।
महतारी वंदना योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
महतारी वंदना योजना आवेदन करने के लिए कीन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है, इसकी पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिस्ट को ध्यानपूर्वक पड़े।
1. आधार कार्ड:- आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है।
2. राशन कार्ड:- परिवार को जानने हेतु राशन कार्ड।
3. मोबाईल नंबर: बैंक खाते से लिंक नंबर को हि दर्ज करे
4. बैंक खाता : महिलाओ का बैंक खाता अनिवार्य है ओर जॉइन्ट खाता नहीं लिया जाएगा।
5.निवास प्रमाण पत्र: छत्तीसगढ़ राज्य की मूल निवासी प्रमाण पत्र।
6. डिवोर्स सर्टिफिकेट: अगर महिला तलकशुदा है
यह भी पड़े: Mukhyamantri Gram Sadak Yojana 2024: पक्की सड़क के लिए कैसे करे आवेदन – जाने पूरी जानकारी
महतारी वंदना योजना 2024 का फॉर्म कैसे भरें?
महतारी वंदना योजना के लिए आवेदन करने के लिए हमारे दिए गए जानकारी को ध्यान से पड़े ओर महतारी वंदना योजना का भरपूर लाभ उठाए।
1. महतारी वंदना योजना की ऑफिसियल साइट पे जाए (Official Website)।
2. वेबसाईट पे जाने के बाद रजिस्टर ओर साइन इन करे
3. लॉगिन करने के पश्चात महतारी वंदना योजना के तहत आवेदन ओर शपत दोनों फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिन्ट निकाल ले
4. उसके बाद दोनों फॉर्म के द्वारा दिए गए खाली स्तान को ध्यानपूर्वक भरे।
5. दोनों फॉर्म को भरने के पश्चात दिए गए जरूरी दस्तावेजो को साथ मे लगाए।
6. फिर महतारी वंदना योजना के साइट पे जाकर दोनों फॉर्म ओर दस्तावेज को सबमिट करे।
7. इस तरह से आप अपना महतारी वंदना योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
महतारी वंदना योजना फॉर्म PDF
अगर आप महतारी वंदना योजना का फॉर्म निकालना चाहते है ओर फॉर्म को भरकर इस योजना का लाभ उठान चाहते है तो नीचे दिए गए दोनों फॉर्म को डाउनलोड करके महतारी वंदना योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
1. आवेदन करने के लिए फॉर्म – PDF
2. महतारी वंदना योजना का सवाघोषण शपत पत्र – PDF
महतारी वंदना योजना से संपर्क कैसे करे। mahatari vandana yojana customer care
अगर दोस्तों आपको किसी भी चीज की परेशानी हो रही है ओर आपको पता नहीं की महतारी वंदना योजना के लिए संपर्क कैसे करे तो घबराने की जरूरत नहीं , नीचे दिए गए कस्टमर केयर +91-771-2234192 ओर उनके ऑफिसियल ईमेल आइडी dirwcd.cg@gov.in से जुड़ सकते है।
अक्सर पूछे जाने सवाल(faq)
1. महतारी वंदना योजना app
महतारी वंदना योजना का app डोएनलोड करने के लिए आप अपने फोन से डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर एप से महतारी वंदना योजना app को ढूंढकर डाउनलोड कर सकते है ओर महतारी वंदना योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
2. महतारी वंदना योजना कब से चालू होगा?
महतारी वंदना योजना 5 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक चालू रहेगा। इसी के बीच सभी लाभार्थियों को आवेदन करना आवश्यक है। आवेदन करने हेतु इनके ऑफिसियल वेबसाईट पे जाकर फॉर्म को डाउनलोड करके भरकर आवेदन करने के लिए सबमिट कर सकते है।
3. महतारी वंदना योजना का पैसा कैसे चेक करे?
महतारी वंदना योजना का पैसा चेक करने के लिए ऑफफईकिल वेबसाईट जाए अपना मोबाईल नंबर ओर आधार कार्ड नंबर डालकर ओर कपचा भरकर आप पैसा चेक कर सकते है।