UCO Apprentice Notification 2024:544 पदों के लिए आवेदन कीजिए और हर महीने पाएं ₹15000

UCO Apprentice Notification 2024 के द्वारा जारी किया गया ऑफिसियल नोटीफिकेशन के तहत अप्रेन्टिस पद के लिए कुल 544 पदों पर भर्ती जारी किया गया है जिसके अनुसार उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। उको बैंक 2024 भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से ग्रैजूइट की डिग्री होना आवश्यक है। 

उको बैंक 2024 भर्ती के अनुसार चुने जाने वाले उम्मीदवारों को 15,000 हजार का वेतन प्रतिमाह दीया जाएगा ओर 1 वर्ष के लिए प्रशिक्षण अवधि के लिए रखा जाएगा। उको बैंक भर्ती के द्वारा ऑफिसियल नोटोफिकेशन के तहत योग्य उम्मीदवार 16 जुलाई 2024 से पहले आवेदन करे। उको बैंक 2024 भर्ती के सभी पात्रता, आयु सीमा ओर आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पड़े। 

UCO Apprentice Notification 2024: Highlight 

मुख्य शाखा Uco Bank Recruitment 
भर्ती Apprentice 
पद 544 
आवेदन की अंतिम तिथि 16 जुलाई 2024 
आवेदन प्रक्रिया Online 
ऑफिसियल वेबसाईट CLICK HERE

UCO Apprentice Notification 2024: Notification 

02 जुलाई 2024 उको बैंक के द्वारा जारी किया गया ऑफिसियल नोटीफिकेशन के अनुसार अप्रेन्टिस पद के लिए 544 पद पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के तहत उम्मीदवार की आयु सीमा 20 से 28 से के बीच होनी चाहिए। अप्रेन्टिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास एक मान्यता प्राप्त विश्वविध्याल से ग्रैजूइट की डिग्री होना आवश्यक है। उको बैंक भर्ती के द्वारा सभी पात्रता को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को चुना जाएगा ओर उन्हे 15,000 हजार प्रतिमाह का वेतन दीया जाएगा। उम्मीदवारों को 1 साल के लिए प्रशिक्षण अवधि के लिए रखा जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की 16 जुलाई 2024 से पहले आवेदन भरे, बादमे भेजे जाने वाले आवेदन फॉर्म को नहीं देखा जाएगा। 

UCO Apprentice Notification 2024 Eligibility Criteria 

उको अप्रेन्टिस पद के लिए दिए जाने वाले कुछ पात्रता के उपर ध्यान दे। नीचे दिए गए पात्रता को ध्यान से पड़े ओर अधिक जानकारी के लिए उपर दिए गए उको बैंक के ऑफिसियल नोटीफिकेशन को पद सकते है। 

1. लाभर्ती की आयु 20 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए। 

2. उम्मीदवार भारत देश का निवासी होना चाहिए। 

3. उम्मीदवार के पास ग्रैजूइट की डिग्री होनी चाहिए। 

UCO Apprentice Notification 2024 age Relaxation 

उको बैंक अप्रेन्टिस भर्ती पद के तहत उम्मीदवारों को कितने सालों की झुट दीया जाएगा इसकी पूरी जानकारी नीचे दिए गए है। 

1. एससी ओर एसटी केटेगरी वाले उम्मीदवारों को 5 सालों का छूट दीया जाएगा। 

2. ओबीसी केटेगरी वाले उम्मीदवारों को 3 सालों का छूट दीया जाएगा। 

UCO Apprentice Notification 2024 Selection Process 

उको बैंक 2024 भर्ती के द्वारा उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटीफिकेशन पड़ सकते है। 

UCO Apprentice Notification 2024 Online apply 

उको बैंक अप्रेन्टिस भर्ती 2024 आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए जानकारी को ध्यान से पड़े। 

1. सबसे पहले उम्मीदवारों को NATS पोर्टल मे रजिस्टर करे। 

2. NATS पोर्टल पे student register ऑप्शन मे सभी दस्तावेजों को सबमिट करे। 

3. अब सभी बेसिक डिटेल्स ओर एजुकेशनल डिटेल्स को भरे। 

4. NATS पोर्टल पे रजिस्टर करने के बाद uco bank apprentice के लिए आवेदन कर सकते है। 

5. आवेदन करने के बाद उम्मीदवार अपना ऐप्लकैशन स्टैटस चेक कर सकते है। 

उम्मीदवार को सलाह दी जाती है की आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई 2024 तक है। 

Also read:सरकार से फ्री लैपटॉप कैसे मिलेगा 2024?: अब 12वी पास छात्रों को योगी सरकार देगी फ्री मे लैपटॉप – ऐसे करे आवेदन

FAQ

1. उको बैंक ने कितने पदों के लिए भर्ती जारी किया है?

उको बैंक 2024 भर्ती के द्वारा अप्रेन्टिस पद के लिए कुल 544 पद पर भर्ती जारी किया गया है ओर आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई 2024 तक कर सकते है।  

Leave a Comment