Canara Bank Economist Recruitment 2024:केनरा बैंक के द्वारा चीफ एकोनॉमिस्ट पद के लिए निकली भर्ती – जल्द करे आवेदन

Canara Bank Economist Recruitment 2024 द्वारा जारी किया गया ऑफिसियल नोटीफिकेशन के तहत कान्ट्रैक्ट के बैसिस पे चीफ एकोनॉमिस्ट पद के लिए भर्ती जारी किया गया है, जिसके तहत सिर्फ 01 पद उपलब्द है। केनरा बैंक के अनुसार आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 35 वर्ष से लेकर 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए। केनरा बैंक एकोनॉमिस्ट भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्ट ओर इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

केनरा बैंक भर्ती 2024 के चुने जाने वाले उम्मीदवारो को बैंगलुरु के केनरा बैंक हेड ऑफिस मे नियुक्त किया जाएगा। केनरा बैंक के द्वारा उम्मीदवार का वेतन बाजार से जुड़ा है ओर यह उपयुक्त उम्मीदवारों के लिए सयूटेबल नहीं होगा ओर यह बातचीत के आधार पर तय किया जा सकता है। केनरा बैंक के द्वारा उम्मीदवारों को 03 साल की अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा। केनरा बैंक चीफ एकोनॉमिस्ट पद के सभी पात्रता, आयु सीमा ओर आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पड़े। 

Canara Bank Economist Recruitment 2024 Highlight 

मुख्य शाखा Canara Bank 
भर्ती Chief Economist 
पद 01 
आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2024 
आवेदन प्रक्रिया Online 
ऑफिसियल वेबसाईट CLICK HERE

Canara Bank Economist Recruitment 2024 notification 

केनरा बैंक 2024 भर्ती के द्वारा 08 जुलाई 2024 को जारी किया गया ऑफिसियल नोटीफिकेशन के तहत चीफ एकोनॉमिस्ट पद के लिए भर्ती जारी किया गया है जिसके अनुसार कुल 01 पद ही उपलब्द है। केनरा बैंक के द्वारा उम्मीदवारों को आयु सीमा 35 वर्ष से 55 वर्ष तक होना चाहिए। चुने गए उम्मीदवारों को केनरा बैंक हेड ऑफिस बैंगलुरु मे भेजा जाएगा। केनरा बैंक के तहत उम्मीदवारों को 3 साल की अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा। 

Canara Bank Economist Recruitment 2024 eligibility/ पात्रता 

चीफ एकोनॉमिस्ट पद के लिए आवेदन करने हेतु नीचे दिए गए सभी पात्रता को पूरा करे। सभी पात्रता को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को इस पद के लिए चुना जाएगा। 

1. केनरा बैंक के द्वारा इस पद के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 35 वर्ष से लेकर 55 साल के बीच होनी चाहिए। 

2. केनरा बैंक के ऑफिसियल नोटीफिकेशन के तहत उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से मास्टर्स इन एकोनॉमिक्स की डिग्री होनी चाहिए। 

3. उम्मीदवार के पास 10 साल का अनुभव होना चाहिए। 

Canara Bank Economist Recruitment 2024 selection process 

केनरा बैंक 2024 भर्ती के अनुसार चीफ ईकानमिस्ट पद के लिए चयन प्रक्रिया दो पड़ाव मे किया गया है। सबसे पहले सभी पात्रता को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार को इंटरव्यू की अगले पड़ाव के लिए सूचित किया जाएगा। यह दो पड़ाव से गुजरने के बाद फाइनल रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवार को बैंगलुरु मे नियुक्त किया जाएगा। 

Canara Bank Economist Recruitment 2024 Important dates 

केनरा बैंक चीफ एकोनॉमिस्ट पद के सभी प्रमुख तरीके की जानकारी नीचे दी गई है जिससे आप पड़कर पता लगा सकते है। या नहीं तो केनरा बैंक के ऑफिसियल नोटीफिकेशन पे जाकर जानकारी को पता कर सकते है। 

Canara Bank Economist Recruitment 2024 apply process 

केनरा बैंक 2024 चीफ एकोनॉमिस्ट भर्ती की आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है। प्रक्रिया जानने के लिए नीचे दिए गए जानकारी को पड़े। 

1. सबसे पहले केनरा बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट पे जाए।

2. अपने आइडी ओर पासवर्ड से लॉगिन करे या नए है तो रजिस्टर करे।

3. होमपेज पे दिए गए Career ऑप्शन पे क्लिक करे।

4. क्लिक करने के पश्चात Chief Economist भर्ती के ऑप्शन पे क्लिक करके अप्लाइ करे। 

5. पूछे जाने वाले सभी डिटेल्स ओर दस्तावेज को सबमिट करे।

6. सबमिट करने के पश्चात भविष्य के काम के लिए प्रीन्टाउट भी निकाल सकते है। 

Also read:

FAQ  

1. केनरा बैंक के द्वारा किस पद के लिए भर्ती जारी किया है?

केनरा बैंक 2024 के तहत Chief Economist पद के लिए भर्ती जारी किया गया है। 

Leave a Comment