krishnaresult.com पोर्टल मे आपका स्वागत है। इस पोर्टल मे आपको भारत सरकार द्वारा नई नई योजनाए, रिजल्ट इन सबकी जानकारी प्रदान किया जाता है। भारत सरकार द्वारा योजनायो को सभी लाभार्थी को जागरूकता कार्यक्रम चलाकर सेवाये प्रदान करते है। इन्ही सभी बातों को मत्तेनाजर रखते हुए krishnaresult.com पोर्टल का बनाया गया है।
krishnaresult.com पोर्टल का मुख्य उदेश्य भारत सरकार द्वारा सभी योजनाओ को ग्रामीण क्षेत्रों मे रहने वाले लाभार्थियों तक पहुचाना है, जिससे लाभार्थी जागरूक बने ओर इन सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सके। भारत सरकार ताहित बहुत सारे योजनाए आती है लेकिन ज्यादातर लोग इन योजनयो का लाभ उठा नहीं पाते तथा जानकारी नहीं होती, इस समस्या को देखते हुए ही हमने krishnaresult.com पोर्टल को बनाया है।
यह पोर्टल किसी भी भारत सरकार सबंधी शाखा से नहीं जुड़ा है। इस पर दी जाने वाली जानकारी भारत सरकार द्वारा योजनाओ से प्रेरित होकर जानकारी दी जाती है।
अगर मुझसे कान्टैक्ट करना चाहते है तो हमारे वेबसाईट पे contact us पेज पे जाकर हमे मैसेज भेज सकते है ओर आपको जल्द से जल्द संपर्क किया जाएगा।
धन्यवाद